January 24, 2025

रतलाम : कोरोना वायरस सक्रिय ,आज भी 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

24_05_2020-corona_news

रतलाम,10 दिसंबर (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल बीते दिनों के मुकाबले वर्तमान में नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या में कमी आई है। लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है। गुरुवार को भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज समाने आ चुके है।

जानकारी के अनुसार आज रतलाम के हाट रोड़ के 58 वर्षीय पुरुष 80 फिट रोड के 58 वर्षीय पुरुष 53 वर्षीय महिला बरबढ़ रोड के 31 वर्षीय पुरुष स्टेशन रोड की 62 वर्षीय महिला सिविल हॉस्पिटल जावरा की 25 वर्षीय महिला रतलाम विनोबानगर की 60 वर्षीय महिला गांधी नगर की 70 वर्षीय महिला पैलेस रोड के 40 वर्षीय पुरुष तक्षशिला परिसर के 55 वर्षीय पुरुष सनसिटी के 53 वर्षीय पुरुष ग्राम हल्दूनी के 47 वर्षीय पुरुष रतलाम लक्ष्मी नगर के 24 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर के 44 वर्षीय पुरुष डीआरपी लाइन की 40 वर्षीय महिला शास्त्री नगर के 32 वर्षीय पुरुष ग्राम बड़ायला सरवन के 55 वर्षीय पुरुष 14 वर्षीय बालिका शास्त्री नगर के 57 वर्षीय पुरुष टीआईटी रोड के 42 वर्षीय पुरुष स्टेशन रोड के 54 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 38 वर्षीय पुरुष 64 वर्षीय महिला 67 वर्षीय पुरुष जिला चिकित्सालय ऑर्थोपेडिक वार्ड के 15 वर्षीय बालक ग्राम अयाना के 15 वर्षीय बालक ग्राम परवलिया की 22 वर्ष की महिला ढोढर की 25 वर्ष की महिला ग्राम धत रावदा की 21 वर्षीय युवती के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज कुल 29 नये मरीज समाने आ चुके है।

You may have missed