November 15, 2024

युवक के साथ मारपीट के विरोध में नामली थाने का घेराव

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सुलझा मामला

रतलाम,11 दिसम्बर (इ खबर टुडे)।समीपस्थ ग्राम नामली में एक युवक की पिटाई से आक्रोशित लोगो ने थाने का घेराव कर दिया। घेराव की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुच गए। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नामली निवासी दिलीप पिता रामगोपाल पांचाल ने अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर गांव के ही  सतीश उर्फ़ सत्यनारायण कुमावत 20 के साथ जमकर मारपीट की। सतीश के साथ हो रही मारपीट के दौरान उसका बचाव करने आई सतीश की माता अंजूबाई के साथ भी मारपीट की गई। सतीश और उसकी माँ के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने पर कुमावत समाज के लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में एकत्रित लोगो ने थाने पर पहुच कर थाने का घेराव कर दिया। घेराव की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित सिंह समेत अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच गए। थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आक्रोशित लोगो की मांग थी की आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।
पुलिस ने मारपीट के मुख्य आरोपी दिलीप पांचाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। नामली थाने पर दिलीप पांचाल व् उसके साथियो के खिलाफ अपहरण तथा मारपीट की धाराओ में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हो गया।

You may have missed