November 23, 2024

युवक की पिटाई के बाद पिपलौदा थाने का घेराव

मारपीट के आरोपी आरक्षक के निलम्बन के बाद शांत हुआ मामला

रतलाम,24 फरवरी(इ खबरटुडे)। पिपलौदा थानान्तर्गत ग्राम हतनारा के युवक की पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दोपहर पिपलौदा थाने का घेराव कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरक्षक को  निलम्बित किए जाने की घोषणा के बाद मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलौदा पुलिस थाने के कर्मचारी चोरी की सोयाबीन जब्त करने ग्राम हतनारा गए थे। जब्ती की कार्रवाई के दौरान हतनारा निवासी महेश पिता लालचंद पाटीदार 20 अपने मोबाइल से इस कार्यवाही का विडीयो बना रहा था। जैसे ही उस पर पुलिसकर्मियों की नजर पडी,पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। पुलिसकर्मियों ने महेश का मोबाइल छीन लिया और उसे थाने लाकर बन्द कर दिया। महेश विश्व हिन्दू परिषद का कार्यकत्र्ता है। जैसे ही इस बात की खबर गांव वालों को लगी,ग्रामीणजन आक्रोशित होकर पिपलौदा थाने पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपलौदा थाने का घेराव कर दिया और चक्काजाम कर दिया।
थाने की घेराव की सूचना मिलते ही जावरा एसडीओपी केके व्यास समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुच गए। मारपीट के आरोपी सिपाही प्रेमसिंह मुनिया को निलम्बित किए जाने की घोषणा के बाद मामला शांत हुआ।

You may have missed