November 15, 2024

मूसलाधार बारिश के चलते बड़ायला माताजी का तालाब फूटा

माही नदी ऊफान पर ,जन जीवन बुरी तरह प्रभावित
 
रतलाम21 अगस्त (इ खबरटुडे)।जिले में दो दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है। इससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदी-नाले ऊफान पर आ गए हैं। वहीं ग्राम बड़ायला माताजी में जन सहयोग से करीब छह माह पहले बनाया गया तालाब मूसलाधार बारिश के चलते पूरा भर गया। रविवार सुबह तालाब की एक पाल टूट गई। इससे तालाब का पानी आसपास के खेतों में भर गया। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। खेतों में पानी भरने से किसानों को फसलों के नुकसान होने की आशंका है।

इधर रतलाम नगर के बाईजी का वास में एक जर्जर मकान धराशाही हो गया। मकान में किसी ने नहीं रहने से कोई जनहानि नहीं हुई। उधर बाजना के पास स्थित माही नदी भी ऊफान पर हैं। रतलाम-बाजना मार्ग पर शिवगढ़ नाले के ऊफान आने से सुबह 5 से दोपहर एक बजे तक यातायात बाधित रहा। इसी प्रकार जिले के कई मार्गों पर पुल-पुलियाओं व रपटों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया।
सैलाना में 24 घंटे में 12 इंच बारिशmahi
जिले में पिछले 24 घंटे में करीब छह इंच बारिश दर्ज की गई इसे मिलाकर इस साल अब तक 39.82 इंच (1011.5 मिलीमीटर) बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक करीब 12 इंच बारिश सैलाना विकासखंड, करीब साढ़े सात इंच बारिश रतलाम नगर, करीब चार इंच बारिश बाजना, साढ़े चार इंच बारिश पिपलौदा, करीब छह इंच बारिश जावरा और करीब तीन इंच बारिश आलोट विकासखंड में दर्ज की गई। जिले अब तक सर्वाधिक करीब 52 इंच बारिश सैलाना, 44 इंच बारिश रतलाम नगर, 45 इंच बारिश बाजना, 38 इंच बारिश पिपलौदा, 31 इंच बारिश जावरा और सबसे कम 32 इंच बारिश आलोट विकासखंड में हुई है।

You may have missed

This will close in 0 seconds