December 25, 2024

मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी सहित दो आतंकी ढेर

army attack

श्रीनगर,09दिसम्बर(इ खबरटुडे)। श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड में आतंकियों से जारी मुठभेड़ आज भी जारी है। मुठभेड़ के दौरान 5 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। मुठभेड़ के दौरान फैलते तनाव को देखते हुए मुजगुंड के आसपास के इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया गया है।

इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक पाकिस्तानी आतंकी सहित दो आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान लगी आग में आतंकी ठिकाना बने मकान सहित चार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह इलाका श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर स्थित एचएमटी चौराहे से बांडीपोर की तरफ जाने वाली सड़क पर है। जवानों ने घेराबंदी करते हुए सभी संदिग्ध मकानों की तलाशी शुरू की। जैसे ही वह घट्ट मोहल्ले में शेख हमजा पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो वहां स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने उनपर पहले ग्रेनेड फेंकने के बाद फायरिग शुरू कर दी।

इसमें सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए अन्य जवानों ने जवाबी फायर किया। करीब एक घंटे बाद सुरक्षाबलों को पहला आतंकी मार गिराने में सफलता मिली। दूसरा आतंकी अगले एक घंटे के दौरान मारा गया। इस दौरान सेना के दो और पुलिस का एक और जवान जख्मी हो गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds