December 25, 2024

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण वितरण के अधिकांश लक्ष्य पूर्ण

News No. 763 (1)

टी. एल. बैठक में कलेक्टर ने की सराहना

रतलाम,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु निर्धारित ऋण वितरण का अधिकतम लक्ष्य पूर्ण करनें में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आज आयोजित टी.एल.बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने उद्योग विभाग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा में अधिकतम लक्ष्य पूर्णता की उपरोक्त जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित विभागों की सराहना की।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केन्द्र, पिछड़ा वर्ग विभाग तथा खादी बोर्ड सहित आठ विभागेां द्वारा 1772 प्रकरणों की स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण की कार्यवाही की जाना थी, जिसके विरूद्ध जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 680, हथकरघा एवं खादी बोर्ड द्वारा 95 तथा पिछड़ा वर्ग द्वारा 72 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान कर उनके ऋण वितरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया, वहीं अन्य 5 विभागों को मिलाकर अभी तक निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 1637 प्रकरणों में संबंधित हितग्राहियों को ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। कलेक्टर ने अन्य विभागों से भी शेष बचे प्रकरणों में ऋण वितरण पूर्ण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये हैं।
निःशक्तजनों द्वारा अपनी क्षमता के बेहतर उपयोग एवं उनके लिये अनुकूल वातावरण निर्माण हेतु नगर मे प्रस्तावित दिव्यांग पार्क की संरचना के उद्देश्य से कलेक्टर ने एस.डी.एम. (सिटी) अनिल भाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत) तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगणों को सम्मिलित करते हुए एक टीम गठित की है। यह टीम होशंगाबाद में निर्मित दिव्यांग पार्क परियोजना का निरीक्षण एवं अध्ययन कर अपने सुझाव सहित रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।

प्राप्त सुझाव अनुसार प्रस्तावित पार्क की रूपरेखा तैयार की जायेगी। रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा पुनर्घनत्वीकरण के तहत आॅडीटोरियम तथा 100 शासकीय आवास निर्माण योजना की प्रगति की भी कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने आॅडीटोरियम निर्माण हेतु स्थल चयन तथा तत्संबंधी प्रस्ताव शीघ्र राज्य शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्राधिकरण की माही विहार तथा योगी विहार योजनाओं में विक्रय हेतु प्रस्तावित भूखण्डों के निवर्तन की कार्यवाही की जानकारी भी प्राप्त की।
प्राधिकरण द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि बिरियाखेड़ी क्षेत्र में विकसित माही विहार तथा योगी विहार योजनाओं के भूखण्डों के विक्रय हेतु निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। निविदा हेतु निर्धारित बोली प्रपत्र का विक्रय एक्सिस बैंक लिमिटेड की स्थानीय शाखा से दिनांक 20.11.2017 से प्रारंभ किया जाकर दिनांक 04.12.2017 तक जारी रखा जावेगा। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 05.12.2017 को अपरान्ह 03:00 बजे तक निर्धारित की गई है, जो उसी तिथि पर सायं 4ः30 बजे निविदादाताओं के समक्ष खोली जायेंगी। निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट तकंतंजसंउण्बवउ पर भी प्रदर्शित की गई है।
जिले के छहों ब्लाॅक्स में निर्मित शासकीय विद्यालयों की कन्डम बिल्डिंग गिराने हेतु उन्होंने जिला पंचायत तथा लोक निर्माण विभाग को दायित्व सौंपा है। इसके लिये जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास) तथा जिला परियोजना समन्वयक प्रत्येक अधिकारी दो-दो ब्लाॅक्स का निरीक्षण कर गिराये जाने योग्य भवनों का चयन करेंगे एवं अपनी अनुशंसाएं कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। नल-जल योजना के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जलाभाव संभाव्य क्षेत्रों का चयन करने एवं पेयजल आपूर्ति हेतु समुचित प्रबंधन करने के निर्देश कलेक्टर ने ई.ई.(पी.एच.ई.) को दिये। इसके लिये जिले के नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों की सूची तैयार की जायेगी एवं ग्रामीण अंचलों तक पेयजल परिवहन के समुचित प्रबंध किये जायेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds