महापौर पद के लिए आए चौंकाने वाले नाम
आरएसएस से जुडे परिवारों व कई बडे नेताओं ने लिए फार्म
रतलाम,7 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को वैसे तो एक भी फार्म दाखिल नहीं हुआ लेकिन महापौर पद के लिए फार्म लेने वालों में कई चर्चित और चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। इनमें आरएसएस से जुडे परिवारों और चर्चित नेताओं की पत्नियों के नाम शामिल है।महापौर पद के लिए अधिकारिक तौर पर शुक्रवार को जो नाम सामने आए है,उनसे साफ है कि टिकट की रस्साकशी बेहद दिलचस्प होने वाली है।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को निगम महापौर पद के लिए कुल तेरह फार्म लिए गए जबकि पार्षद पद के लिए 195 फार्म लिए गए। इसी तरह आलोट नगर परिषद के अध्यक्ष पद हेतु 6 और पार्षद पद हेतु 26 फार्म,जबकि ताल में अध्यक्ष पद हेतु 4 व पार्षद पद हेतु 20 फार्म लिए गए।
नगर निगम के महापौर पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है। शुक्रवार को जारी किए गए फार्म्स के बाद स्थिति और भी रोचक होती नजर आ रही है। शुक्रवार को जिन तेरह दावेदारों के नाम पर फार्म लिए गए उनमें आरएसएस से जुडे काकानी परिवार की पुत्रवधु एकता सौरभ काकानी व पार्षद गोविन्द काकानी की धर्मपत्नी के नाम भी शामिल है। इसके अलावा भाजपा नेता अजय तिवारी की पत्नी अमिता के नाम पर भी फार्म लिया गया है। भाजपा की महिला नेत्री ऊ षा जैन व पूर्व पार्षद कृष्णा चौहान ने भी फार्म लिए है। कांग्रेस की ओर से डॉ.राजेश शर्मा की पत्नी डॉ.स्मिता शर्मा,पार्षद संजय दवे की पत्नी प्रेमलता दवे, वन्दना अनिल पुरोहित,सईदा शैरानी के नाम पर फार्म लिए गए है। इसके अलावा पूर्व विधायक पारस सकलेचा की पत्नी निर्मला सकलेचा के नाम पर भी फार्म लिया गया है। कुल तेरह नामों में सुनीता राजेन्द्र पंवार,श्यामू बाई और सुनीता पंवार के नाम शामिल है।
महापौर पद के लिए अधिकारिक तौर पर शुक्रवार को जो नाम सामने आए है,उनसे साफ है कि टिकट की रस्साकशी बेहद दिलचस्प होने वाली है। कांग्रेस में जहां टिकट की जद्दोजहद बेहद कम हैं,वहीं भाजपा में दर्जनों नाम सामने आने वाले है। जानकार सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से भाजपाई खेमे में जो नाम चर्चाओं में थे,उनमें से अभी एक ने भी फार्म नहीं लिया है। शुक्रवार को जिन महिलाओं के नाम पर फार्म लिए गए है,वे ऐसे नाम है ,जिनका अब तक कोई जिक्र नहीं था। इसके विपरित कांग्रेस में डॉ.राजेश शर्मा और संजय दवे के नामों की चर्चा शुरुआती दौर से चल रही थी। एक अन्य दावेदार यास्मीन शैरानी ने अब तक फार्म नहीं लिया है।
आज कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के तहत अधिसूचना जारी होने के बाद से आज 7 नवम्बर तक जिले के नगरीय निकायो में कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने प्रेस ब्रीफिंग में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 7 नवम्बर 2014 तक नगर निगम रतलाम क्षेत्र के लिए महापौर पद हेतु तेरह तथा पार्षद पद हेतु 195, आलोट नगर परिषद हेतु अध्यक्ष पद के छह तथा पार्षद पद के 26, ताल में अध्यक्ष पद के चार पार्षद पद के 20, नामली में अध्यक्ष पद के सात पार्षद पद के दस,जावरा में अध्यक्ष पद के 30,पार्षद पद के 29, पिपलौदा में अध्यक्ष पद के दस पार्षद पद के 14, बडावदा में अध्यक्ष पद के चार तथा पार्षद पद के नौ आवेदन पत्र जारी हुए।