November 16, 2024

मप्र में घटा वैट, डीजल 3.94 रु. और पेट्रोल 1.62 रु. हुआ सस्ता

भोपाल,13 अक्टूबर(ई खबर टुडे)। मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटा दिया है। पेट्रोल पर 3 प्रतिशत और डीजल पर 5 प्रतिशत वैट घटाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वैट घटाने को लेकर विशेष बैठक हुई। इस बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया और अन्य लोग शामिल थे।

मीटिंग खत्म होने के बाद वित्तमंत्री मलैया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि डीजल की कीमत 63.31 से कम होकर 59.37 रुपए हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमत 74.75 से कम होकर अब 73.13 रुपए हो गई है। यानी डीजल 3.94 रुपए और पेट्रोल 1.62 रुपए सस्ता हो गया है।

पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात ने पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटाया था। जिसके बाद संभावनाए जताई जा रही थी कि मप्र सरकार भी दीपावली से पहले प्रदेशवासियों को ईंधन की कीमत कम कर एक तोहफा दे सकती है।

You may have missed