December 25, 2024

मंदसौर में बाढ़ जैसे हालात, गांधीसागर बांध के सभी 19 गेट खोले

bargi_dam_

मंदसौर,14 सितंबर (इ खबर टुडे)।शुक्रवार शाम से ही जारी तेज बारिश के चलते मंदसौर जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। चंबल, शिवना, तुम्बड़, रेतम, सोमली, अंजनी, रेवा सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पानी की तेज आवक के चलते गांधीसागर बांध के सभी 19 गेट खोल दिए गए है। वहीं शिवना नदी ने एक बार फिर पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश कर लिया है। पूरे मंदिर परिसर में शिवना नदी का पानी घुस गया है। एहतियातन यहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

कलेक्टर ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के दिए निर्देश
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गांधीसागर बांध के चीफ इंजीनियर से चर्चा की गई। चीफ इंजीनियर ने बताया कि गांधीसागर डेम का लेवल 1312 फ़ीट तक पहुंच गया है। मंदसौर जिले के साथ-साथ इंदौर, उज्जैन, प्रतापगढ़, रतलाम एवं आसपास की सभी जिलों में लगातार भारी वर्षा होने से गांधीसागर डेम के सभी गेट खोलने के पश्चात भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। कम होने की वर्तमान में कोई संभावना नहीं दिख रही है।

कलेक्टर ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि अगर गांव व घरों में पानी घुसा है, तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। पानी और अधिक बढ़ने की संभावना है। नदी, नाले सभी अपने खतरे के स्तर से ऊपर बहने लगे है। पानी की लगातार आवक बनी हुई है। इसलिए अब सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना बहुत जरूरी है।

गांधीसागर बांध के सभी 19 गेट खोले गए
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि चंबल नदी का पानी भगोर गांव के घुसने की सूचना पर गांधीसागर बांध के इंचार्ज को सभी 19 गेट खोलने को कह दिया हैैं। सभी गेट से 4.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

गाँधीसागर में सुसाइड पॉइंट से एक कार चम्बल नदी में गिरी, कोई जनहानि नही। नाहरगढ़ शक्करखेड़ी के पास शिवना नदी फिर उफान पर आने के चलते नाहरगढ़-मंदसौर रोड हुआ बंद। भारी बारिश के चलते जोगिखेड़ा के कई घरों में पानी घुस गया है। नगरी कचनारा का सम्पर्क टूटा दलोदा से दलौदा के तहसील के कचनारा फ्लैग मे तेज बारिश कि वजह से पुल पर पानी होने की वजह से नगरी कचनारा का आवागमन बन्द हो गया है। मंदसौर में तेलिया तालाब में पानी की आवक बढ़ने से रेवास-देवड़ा रोड पर पूर्व की तरह ही पानी सड़क पर आ गया है। कालाभाटा डेम के छह गेट 11.5 फ़ीट तक खोले गए है।

ग्राम रूनिजा में कंठाली नदी उफान पर होने से पानी बाजार में घुसा, कई दुकाने पानी की चपेट में। अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी आंजना में एक तरफ से पुल का हिस्सा पूरी तरह से कट चुका है। इस बारिश में करीब पुल पर 20 से 25 पर पानी आया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds