mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

भाजयुमो ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ को किये लालटेन कोरियर

रतलाम,19 जून (इ खबर टुडे )। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया। जो प्रदेश शिवराज सिंह के नेतृत्व मे सरप्लस बिजली पैदा कर उद्योग,किसान, व्यापारी,छात्र सभी को 24घंटे बिजली उपलब्ध कराता था,आज वहीं इस भीषण गर्मी मे अघोषित बिजली कटौती से सभी ओर हाहाकार मचा हुआ है।वहीं कमलनाथ सरकार जनता कि परेशानी से बेखबर ट्रांसफर उघोग मे व्यस्त है। भाजयुमो  जिला अध्यक्ष सोनू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि  भाजयुमो प्रदेश मे हो रहीं इस अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे  सैलाना बस स्टैंड पर स्थित पोस्ट आफिस रतलाम पर व्यापक प्रदर्शन करते हुए , ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पोस्ट आफिस के माध्यम से लालटेन कोरियर किया गए है ।

इस मौके पर पोस्ट ऑफिस पर जिला मंत्री आशीष सोनी, युवा मोर्चा सूरजमल जैन ,मडल अध्यक्ष सौरभ शर्मा,दिनदयाल मडल अध्यक्ष आशीष पंडित समेत कई लोग मौजूद थे।

Back to top button