December 25, 2024

भाजपा में शामिल हुए सुभाष चंद्र बोस के ‘परपोते’ चंद्र कुमार बोस

हावड़ा,25 जनवरी (इ खबरटुडे)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस भारतीय जनता पार्टी में शामिल होchandr bose गये हैं. उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की. अमित शाह ने उनके हाथ में पार्टी झंडा थमाते हुए भाजपा में शामिल किया.

चंद्र बोस के भाजपा में शामिल होने को पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. भाजपा इस बार बंगाल चुनाव में कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है, लेकिन पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है कि उसके पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है, वैसे में चंद्र बोस का भाजपा में शामिल होना बड़ा फायदा हो सकता है.

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने शनिवार को सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक किया था. चंद्र बोस ने कहा, वो भाजपा में शामिल होने के बाद बतायेंगे की उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds