मध्य प्रदेश

बोर्ड परीक्षा में मिले दो नकलची, कमरे में मिले 8 मोबाइल

जबलपुर,01मार्च(इ खबरटुडे)।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में 12वीं के पहले पेपर में जिले में दो नकलची पकड़े गए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान आठ मोबाइल परीक्षा कक्षों में मिले।

mobail in claas परीक्षा में शिक्षक किताब पढ़ते मिली
जिले के परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए बनाए गए उड़नदस्तों ने एलएन यादव स्कूल रांझी में एक, शहपुरा के मॉडल स्कूल में एक नकलची पकड़ा गया। इसके अलावा उड़नदस्ता को अंधमूक बधिर स्कूल जबलपुर में 7 मोबाइल और एमएलबी स्कूल में एक मोबाइल परीक्षा कक्ष में रखा मिला। वहीं मेडिकल गढ़ा के स्कूल में एक शिक्षक किताब पढ़ते मिली। उड़नदस्ता प्रभारियों ने संबंधित से लिखित लेकर आगे से ऐसा न करने के निर्देश दिए।

Back to top button