बीपीएल परिवार सत्यापन के लिए रतलाम ग्रामीण के दलों को प्रशिक्षित किया गया
रतलाम,18 नवंबर (इ खबर टुडे)। राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिले में बीपीएल परिवारों के सत्यापन के लिए तैनात किए गए दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को पुराने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रतलाम ग्रामीण में सत्यापन कार्य करने वाले दल प्रशिक्षित किए गए।
प्रशिक्षण में 171 दल सम्मिलित हुए। रतलाम ग्रामीण अनुभाग क्षेत्र में 190 दल सत्यापन कार्य करेंगे। प्रशिक्षण के अवसर पर एसडीएम रतलाम ग्रामीण प्रवीण फुलपगारे भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में दलों को शासन के निर्देशानुसार सत्यापन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। पत्रको में जानकारी की पूर्ति करने, परिवारों से जानकारी किस प्रकार प्राप्त की जाए, जानकारी भरकर पत्रक वरिष्ठ कार्यालय को भिजवाने आदि जानकारी प्रशिक्षण में प्रदान की गई।