November 15, 2024

बीएलओ मतदान पर्चियों का वितरण मतदान दिवस के पांच दिन पहले पूर्ण करे-कलेक्टर 

रतलाम,17 नवंबर(इ खबर टुडे)।विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 28 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया होगी। मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान दिवस पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा जिन दायित्वों का निर्वाह किया जाना है। उसका गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर ले।

बीएलओं द्वारा मतदाताओं की फोटो मतदान पर्ची का वितरण मतदान दिवस के पांच दिन पूर्व तक निश्चित रूप से पूर्ण कर लिया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने जिले के समस्त बीएलओ एवं 112 सुपरवाईजर की बैठक में दिए।

इस दौरान बीएलओ को मतदान दिवस एवं मतदान दिवस के पूर्व किए जाने वाले कार्यां एवं दायित्वों से अवगत कराया गया है। बीएलओ का यह दायित्व होगा कि वह मतदाता पर्चियों को वितरित करने संबंधित व्यक्ति से पावती लेगा। अतिरिक्त फोटो मतदाता पर्ची निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा करा देगा। कोई भी फोटो मतदान पर्ची पर अनुपस्थित, स्थानान्तरित, मृत मतदाताओं की जानकारी दर्ज की जाएगी।

 

इसी तरह मतदान दिवस वाले दिन बीएलओ को जिन दायित्वो का निर्वाह करना है उससे संबंधित जानकारी उन्हें दी गई है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निशा डामोर उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds