December 24, 2024

बहु की प्रताडना से तंग सास ने खुद को आग लगाई

burning lady

महिला गंभीर,इन्दौर रैफर,पुलिस जुटी जांच में

रतलाम,5 जुलाई (इ खबरटुडे)। सास और ससुराल वालों की प्रताडना से तंग होकर बहु द्वारा आत्महत्या के सैकडों उदाहरण मौजूद है,लेकिन जिले के रावटी कस्बे में इससे ठीक उलटा मामला सामने आया। यहां एक सास ने बहु की प्रताडना से तंग आकर खुद को आग लगा ली। सास को गंभीर अवस्था में इन्दौर रैफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रावटी में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर पद पर पदस्थ श्रीमती शकुन्तला शर्मा पति शिवनन्दन शर्मा ५५ ने सुबह करीब ९ बजे खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली। पत्नी को झुलसता देख उसके पति ने आग बुझाने की कोशिश की,जिसमें वे खुद भी झुलस गए। श्रीमती शर्मा को जली हुई अवस्था में रतलाम जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे इन्दौर रैफर कर दिया। श्रीमती शर्मा अस्सी प्रतिशत जल चुकी है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने उनके मृत्यु पूर्व कथन भी करवा लिए। तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ने उनके कथन दर्ज किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रीमती शर्मा का सुबह अपनी बहु से विवाद हुआ था और उसके बाद ही उन्होने खुद को आग लगाई। उन्होने अपनी बहु की प्रताडना से तंग आकर यह कदम उठाने की बात कही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्रीमती शर्मा के परिजन मीडीया से बचने की कोशिश करते रहे और उन्होने मीडीया से बात करने से इंकार कर दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds