January 12, 2025

बहानेबाजी मत करो, काम करों – सीईओ हरजिन्दरसिंह

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा
रतलाम 25 मई(इ खबरटुडे)।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज जनपद पंचायत रतलाम में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की प्रगति की समीक्षा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने की। उन्होने कार्य में लापरवाही के लिये ग्राम पंचायत सचिवों को जमकर फटकार लगाई।

 हरजिन्दरसिंह ने कहा कि पंचायत सचिव बहानेबाजी करना बंद करें और कार्य करें अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आज ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत बिन्दुवार प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने हिदायत दी कि जिन सचिवों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उनके विरूद्ध निलंबन जैसी सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। सीईओ  जिला पंचायत ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को हिदायत दी कि वह नियमित रूप से योजनाओं की समीक्षा करें ताकि अपेक्षित प्रगति हो सकें।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गरीबी रेखा सूची में नवीन नाम जोड़े जाने एवं अपात्र लोगों के नाम काटे जाने, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल, छात्रवृत्ति, ई-लाड़ली लक्ष्मी योजना, जाति प्रमाण, नामाकंन, सीमाकंन, स्थायी परिसम्मपति, विभिन्न सामाजिक पेंशन प्रकरण, स्पर्श पोर्टल पर अंकित दिव्यांगों संबंधी जानकारी, स्वच्छ भारत अभियान, म.प्र. आजीविका मिशन, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, विभिन्न प्रकार की जल संरचनाओं, पेयजल स्त्रोतो, कृषि विकास योजना, वृक्षारोपण, इन्दिरा आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की गहनता से समीक्षा की। उन्होने विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यो में अपेक्षित प्रगति न हो पाने पर नाराजागी व्यक्त करते हुए हिदायत दी
निलंबन करने के लिये शोकाज़ नोटिस जारी होगे
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक ही हितग्राही को दुबारा इन्दिरा आवास योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु नाम प्रस्तावित करने वाले ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा हैं कि ऐसे सचिवों से पुछा जाये कि क्या ग्राम पंचायतों में और अन्य पात्र हितग्राही नहीं थे जो पूर्व में लाभान्वित हो चूके हितग्राहियों के नाम दुबारा उनके द्वारा प्रस्तावित किये गये। हरजिन्दरसिंह ने कहा कि ऐसे सचिवों को दिये जाने वाले कारण बताओं सूचना पत्र में स्पष्ट उल्लेख हो कि उनकी इस गम्भीर लापरवाही के लिये क्यों न उन्हें निलम्बित कर दिया जाये।
हितग्राहियों से वसूली के लिये धारा 92 में नोटिस जारी होगे
जिला पंचायत के मुख्यपालन अधिकारी ने इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत समीक्षा में पाया कि हितग्राहियें के द्वारा प्रथम किश्त मिलने के बाद भी मकान निर्माण का कार्य नहीं कराया गया है। उन्होने निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों के द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है। उन्हें एसडीएम कोर्ट की ओर से धारा 92 के अंतर्गत नोटिस जारी कराया जाये और राशि की वसूली की जाये। हरजिन्दरसिंह ने सभी को 31 मई तक का समय दिया है। उन्होने कहा कि समयसीमा के पश्चात इन्दिरा आवास योजना संबंधी कार्यो की सघन जॉच कराई जायेगी कि क्यों कर कार्य लम्बित हैं और द्वितीय किश्ते जारी क्यों नहीं हुई। जॉच में प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही पर संविदा अधिकारियों पर गाज गिरेगी
जिला पंचायत के मुख्यपालन अधिकारी ने कहा हैं कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत होने वाले कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाने पर संबंधी विकासखण्ड समन्वयक एवं जिला समन्वयक की जिम्मेदारी तय की जाकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा हैं कि संविदा पर कार्यरत अधिकारियों की नौकरी खतरे में आ सकती है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक किये गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन दिखाई नहीं दे रही है जबकि बैठक में बताया गया कि मैदानी स्तर पर कार्य भी हो रहे हैं और भुगतान भी किये जा रहे है।
 खराब परफार्मेंश वाले पॉच सचिवों की होगी विभागीय जॉच
जिला पंचायत के मुख्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने सभी सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत सर्वाधिक खराब कार्य करने वाले और विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित प्रगति प्रदर्शित नहीं करने वाले पॉच ग्राम पंचायतों के सचिवों के विरूद्ध विभागीय जॉच प्रारम्भ की जाकर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा हैं कि कार्यवाही की जद में आने वाले पंचायत सचिवों की संख्या में वृद्धि भी हो सकती है।
चौबीस घण्टे में मोबाईल नम्बर डाले अन्यथा कार्यवाही के लिये तैयार रहे
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत के सचिवों को समग्र पोर्टल पर प्रत्येक व्यक्ति का आधार नम्बर, बैंक खाते के साथ ही परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाईल नम्बर चौबीस घण्टे में अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि विगत एक माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अब तक पंचायत सचिवों के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जाकर पोर्टल पर मोबाईल नम्बर अंकित नहीं किये गये है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत अम्बोदिया, हतनारा, बड़ौदा, बम्बोरी, भदवासा, बिरमावल, डेलनपुर, दिवेल, ढिकवा, धोलका, गोपालपुरा, गुणावद, ईशरथुनी, काण्डरवासा, कुआझागर, लालगुवाड़ी, लुनेरा, मेवासा, मुंदड़ी, नगरा, नलकुई, नौगावाकलां, नायन, पल्दुना, प्रितमनगर, राजपुरा, रत्तागढखेड़ा, सरवनीजागीर, सेजावता, सनावदा, सुजलाना, उसरगार के सचिवों को चौबीस घण्टे में कार्य करने अथवा कार्यवाही के लिये तैयार रहने को कहा है।

You may have missed