June 29, 2024

प्रधानाध्यापक मांगीलाल खदेडा निलंबित

रतलाम 2 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर के आदेशानुसार हाईस्कूल बजरंगगढ क़े प्रभारी प्राचार्य और प्रधानाध्यापक श्री मांगीलाल खदेडा को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री खदेडा द्वारा शौचालय मरम्मत, नि:शु्ल्क साइकिल वितरण, सामग््री क्रय राशि के भुगतान  तथा वित्तीय अभिलेखों के संधारण में गंभीर वित्तीय अनियमिताएं किया जाना पाया गया है। निलंबन अवधि में श्री खदेडा का मुख्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवन रहेगा।

You may have missed