प्रधानमंत्री आवास योजना में मदद के लिए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन की नई पहल
मकान हेतु विधायक ने किए 10-10 हजार रूपए के चेक वितरित
रतलाम,22 फरवरी(इ खबरटुडे)।आवास के अधिकार का सपना लेकर ही मैं राजनीति में आया। उसी की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयास किए। झुग्गियों में वास करने वाले परिवारों को यह समझना होगा कि गरीबी से मुक्ति के लिए कोई रकम दे देने भर से गरीबी से मुक्ति नहीं मिल सकती। मुद्दा आपके बच्चों के भविष्य का है। वातावरण व माहौल बदलेगा तो बच्चों का भविष्य संवरेगा।यह बात रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जावरा रोड स्थित शिवशंकर नगर में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान हेतु चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के वितरण कार्यक्रम में कही है। इस कॉलोनी मंे निवास करने वाले 350 परिवारों में से 11 को सांकेतिक रूप से 10-10 हजार रूपए की राशि के चेक प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोसीगांव में निर्मित फ्लेट के आवंटन में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा प्रत्येक परिवार को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
शुक्रवार को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम में शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरी माताजी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर मैंने आवासहीन परिवारों को पक्के मकान दिलाने में सहायता हेतु 7.50 करोड़ रूपए प्रदत्त करने का प्रण लिया था। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हॅंू कि नए माहौल में आपके बच्चों का भविष्य संवरे। जब भी कोई तकलीफ हो या आवश्यकता हो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह लुनेरा, वरिष्ठ नेता ईश्वरलाल पाटीदार, नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, नगर निगम नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक अनिता कटारिया, संभागीय संयोजक अश्विन जायसवाल, अशोक जैन लाला, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, क्षेत्रीय पार्षद मीरा परमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कार्यालय मंत्री राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पार्षद मीरा परमार, पप्पुजी, रामूजी, यदुराज, लखन मकवाना, गोविंद, अनिता, अम्बाराम, शांतिलाल धारवा, बाबूलाल,