प्रत्येक ग्राम पंचायत में “किसान सभा” एक मार्च से
भोपाल,17 फरवरी(इ खबरटुडे)। राज्य शासन के निर्देशानुसार कृषि व कृषि से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिये एक मार्च से 15 अप्रैल तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जायेगा।
ग्रामीणों को किसान सभा की तिथि, समय और स्थान की जानकारी
प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली यह किसान सभाएँ दोपहर 2 बजे से सायं 5:30 बजे तक सार्वजनिक स्थल पर आयोजित की जायेंगी। जिसके बारे में ग्राम कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को किसान सभा की तिथि, समय और स्थान की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
इस ग्राम सभा में किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वाइल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मनरेगा में मेरा खेत-मेरी माटी उपयोजना, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, 2016 का खरीफ प्लान, जल संरचनाओं व फसल चक्र के संबंध में चर्चा की जायेगी।