mainरतलाम

पेंशन निराकरण शिविर 11 मार्च को भी आयोजित होगा

 रतलाम,10 मार्च(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न प्रकार के लम्बित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 मार्च को भी शिविर का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय शिविर अन्तर्गत 10 मार्च को भी लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

शिविर में रतलाम जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त कार्यालय से सम्बंधित लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 31 मार्च 2016 की स्थिति में वेतन निर्धारण हेतु शेष रहे प्रकरणों का भी निराकरण किया जा रहा है । जिला पेंशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन जिला पेंशन कार्यालय में किया गया है ।

Back to top button