नि:शक्तजनो को अब 5 जून को उपकरण मिलेंगें
रतलाम 29 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने बताया है कि जिले के चिन्हीत एवं चयनित विभिन्न नि:शक्तजनो को अब दिनांक 5 जून को उपकरण वितरित किये जायेंगे। उल्लेखनिय है कि पूर्व में उक्त कार्यक्रम का आयोजन 30 मई को किया जाना सुनिश्चित किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणो से उक्त आयोजन 30 मई को स्थगित किया गया है।
अब दिनांक 5 जून को प्रात: 11 बजे पोलोग्राउण्ड पर कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण, ट्राईसिकल (व्हील चेयर), बैसाखी, वाकर, श्रवण यंत्र, अंधत्व छडी, केलिपर्स, कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ इत्यादि का वितरण किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर नि:शक्तजनों के मूल्यांकन व परीक्षण शिविरो का आयोजन दिनांक 18 मई 2015 से 23 मई 2015 तक कर नि:शक्तजनों को चयनित किया गया था। शिविर मे भारत सरकार सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्राालय एवं म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार उक्त उपकरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम सहायक उत्पादन केन्द्र, जबलपूर के सहयोग से वितरित किये जायेंगे।