निकाय चुनावों को लेकर भाजपा संगठन की संभागीय बैठक 9 को
डॉ. तेजबहादुरसिंह रतलाम के, विजेन्द्रसिंह सिसौदिया नीमच के प्रभारी
रतलाम 6 नवम्बर , (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संभागीय चयन समिति के सदस्यों को एक-एक जिले का दायित्व सौंपा है। यह सदस्य संबंधित जिले में अपना प्रवास कर दावेदारों की उम्मीदवारी के संबंध में राय जानने के लिए अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। समिति के संयोजक विजेन्द्रसिंह सिसौदिया नीमच तथा जगदीश अग्रवाल देवास पहुंच गए है। उज्जैन जिले का दायित्व शाजापुर सांसद मनोहर ऊँटवाल को सौंपा गया है। जबकि विधायक चेतन्य काश्यप को मंदसौर का दायित्व दिया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान एवं संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन के निर्देशानुसार चयन प्रत्रिसया में सबकी सहभागिता एवं सर्वसम्मति का वातावरण बनाने की दृष्टि से संभागीय चयन समिति के सदस्यों को जिलाश: दायित्व सौंपा गया है। दायित्व जिले के प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के लिए मण्डलों में निवासरत जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद, अध्यक्ष, महापौर की बैठक लेंगे। देवास तथा रतलाम जिले में नगर निगम की बैठक पृथक से किए जाने के निर्देश दिए गए है।
संभागीय चयन समिति के संयोजक विजेन्द्रसिंह सिसौदिया नीमच, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान रतलाम, विधायक चेतन्य काश्यप मंदसौर, सांसद सुधीर गुप्ता आगर मालवा, सांसद मनोहर ऊंटवाल उज्जैन, जगदीश अग्रवाल देवास, विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे को शाजापुर का दायित्व सौंपा गया है। संभागीय चयन समिति की बैठक 9 नवम्बर को आयोजित होगी। जिसमें नगर निगम पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। देवास तथा रतलाम नगर निगम के महापौर पद के लिए पैनल की अनुशंसा प्रदेश चयन समिति को भेजने का कार्य भी संभागीय समिति करेंगी। उक्त जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी जयप्रकाश जूनवाल ने दी।