नागरिक केन्द्रित ई-शासन पर राज्य-स्तरीय कार्यशाला 13 सित. को
भोपाल,12 सितम्बर (इ खबर टुडे ). राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक केन्द्रित ई-शासन विषय पर एक कार्यशाला 13 सितम्बर गुरुवार को होटल नूर-उस-सबह में होगी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ई-शासन परियोजनाओं, सूचना प्रौद्योगिकी अधोसंरचनाओं, मानकों तथा दिशा-निर्देशों के साथ-साथ राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के विषय में लोगों को जानकारी देना है।
मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अध्यक्ष प्रेमशंकर वर्मा सुबह 10 बजे कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अपर सचिव राजीव गौवा और मध्यप्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव हरिरंजन राव मुख्य वक्ता होंगे। कार्यशाला में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय ई-शासन कार्यक्रम के क्रियान्वयन की दिशा में किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
कार्यशाला भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा नेस्काम के सहयोग से की जा रही है। इस तरह की 50 कार्य-शालाएँ पूरे देश में की जा रही हैं। इनका उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक सेवाएँ देने के लिये सुविधाएँ और वातावरण उपलब्ध करवाना है।