मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने गेहूं की फसल पर की बोनस की घोषणा ,किसानों को 31 मार्च से पहले फसल पंजीकरण अनिवार्य

MP WHEAT BONUS: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को MSP पर गेहूं के खरीदारी के साथ बोनस देने की घोषणा की है किसानों को सरकार की इस घोषणा से बहुत फायदा मिलने की उम्मीद है इस बार बारिश और मौसम का सही रहने पर गेहूं की फसल में बंपर पैदावार होने की उम्मीद है गेहूं की फसल बंपर पैदा हुआ के साथ-साथ सरकार ने किसानों को गेहूं की फसल पर बोनस देने की घोषणा कर दी है

हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने गेहूं की एमएसपी रेट 2425 रुपए देने की घोषणा की है और मध्य प्रदेश में सरकार ने किसानों को 175 गेहूं पर बोनस देने की घोषणा कर दी है अबकी बार किसानों की गेहूं की फसल मध्य प्रदेश में 2600 रपए प्रति क्विटल के हिसाब से भाव मिल सकते है मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं पर बोनस की घोषणा देने की बात कही है जिससे किसान बहुत उत्साहित नजर आ रहे हे अब तक फसल पंजीकरण करने वाले किसानों की 2 लाख से अधिक हो चुकी है हम आपको बता दे कि मध्यप्रदेश सरकार ने गेहूं फसल पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च है

इस बार किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में काफी उत्साहित नजर आ रहे है फसल पंजीकरण करवाना बहुत अनिवार्य है यदि किसान भाई ने फैसला पंजीकरण नहीं करवाया है तो गेहूं पर मिलने वाला बोनस नहीं मिलेगा . किसानों को गेहूं पर बोनस पाने के लिए अपनी फसल फसल का पंजीकरण बहुत ही जरूरी है।

2600 रुपए क्विंटल के हिसाब से बिकेगी गेहूं

केंद्र सरकार ने गेहूं का MSP रेट 2425 प्रति क्विटल रखा है मध्यप्रदेश सरकार ने गेहूं पर 175 बोनस देने की घोषणा की है किसानों की गेहूं की फसल 2600 प्रति क्विटल के हिसाब से बिकेगी। जिसके लिए फसल पंजीकरण बहुत ही अनिवार्य है इस बार मध्यप्रदेश के किसान फसल पंजीकरण करने के काफी उत्साहित नजर आ रहे है अब तक 2 लाख से ज्यादा किसानों के फसल पंजीकरण कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने पिछली बार गेहूं पर 125 बोनस दिया था इस बार 175 बोनस देने की घोषणा दी है।

फसल पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च

मध्यप्रदेश के किसान अपनी पसल का पंजीकरण 31 मार्च से पहले करवा ले वरना सरकार द्वारा दी जाने जाने वाले बोनस से वंचित रह जाएगा किसान। सरकार ने फसल पंजीकरण 20 जनवरी 2025 से चालू किया था और 31 मार्च तक किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते है।

सीहोर जिले में सबसे ज्यादा पंजीकरण

MSP पर फसल को बेचने के लिए फसल पंजीकरण बहुत ही जरूरी है बिना फसल पंजीकरण के किसान को फसल का सही भाव ओर बोनस नहीं मिल पाता।इस बार मध्यप्रदेश सरकार ने 100 प्रतिशत फसल msp पर खरीदने का लक्ष्य रखा है मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में अब तक 32000 के आसपास फसल पंजीकरण हो चुका है और उज्जैन में 30215 ,इंदौर में 17500 ,देवास में 11200 किसानों ने फसल पंजीकरण किया है।

बारिश और मौसम की वजह से गेहूं उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद

बारिश और मौसम सही रहने के कारण इस बार गेहूं में बम्फर पैदावार की उम्मीद की जा रही है केंद्र सरकार ने इस बार 1,150 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो पिछले साल के 1,132 लाख मीट्रिक टन से अधिक है।

Back to top button