नन्हे बालक ने भूकम्प पीडीतों के लिए दी राहत राशि
रतलाम,14 मई (इ खबरटुडे)। नेपाल और भारत के अनेक हिस्सों में आए विनाशकारी भूकम्प के दृश्य देखकर दस वर्षीय बालक चिन्तन कोठारी इतना द्रवित हुआ कि उसने खिलौनों के लिए बचाकर रखी अपनी तमाम जमापूंजी कलेक्टर के माध्यम से भूकम्प पीडीतों के लिए दान कर दी।
स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर में कक्षा पांचवीं के छात्र चिन्तन ने अपनी जमापूंजी ग्यारह सौ ग्यारह रुपए कलेक्टर बी चन्द्रशेखर को सौंपी। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने इस अनुकरणीय पहल के लिए चिन्तन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। चिन्तन ने बताया कि यह राशि उसने खिलौने खरीदने के लिए जमा की थी,लेकिन जब भूकम्प की घटनाएं देखी तो उसने अपनी दादी सौ.शोभा कोठारी और माता सौ.वैदेही कोठारी की प्रेरणा से यह राशि भूकंप पीडीतों को दान कर दी।