November 15, 2024

नड्डा बोले- जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, एम्स के डॉक्टरों की टीम जाएगी चेन्नई

नई दिल्‍ली, 05 दिसंबर (इ खबरटुडे) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और हम सभी जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. नड्डा बोले कि हम वहां के प्रशासन के संपर्क में हैं, एम्स की टीम सोमवार को वहां जाएगी, जिसमें डॉक्टर गिलानी और डॉक्टर तलवार समेत चार डाक्टर शामिल हैं. उनकी तबीयत के अनुसार ही कोर्स ऑफ एक्शन होगा.

नड्डा बोले कि भारत सरकार की ओर से सभी प्रकार की मदद की जाएगी, डॉक्टरों ने कार्डियक अटैक के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है, हम कामना करते हैं कि वह जल्द ठीक हो.

नड्डा ने कहा कि दिल्ली से भी डॉक्टर जा रहे है, लंदन के डॉक्टर से भी संपर्क साधा गया है, सभी एक साथ मिलकर काम कर रहे है.

रविवार पड़ा दिल का दौरा

गौरतलब है कि लंबे समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर बनी हुई है. जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जयललिता को सीसीयू में एक्सट्रा कॉरपोरियल मेमब्रेन हार्ट असिस्टेंस डिवाइस पर रखा गया है. एम्स से भी डॉक्टरों की टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गई है. लंदन से डॉ रिचर्ड बील से ओपोलो के डॉक्टरों ने सलाह ली है.

You may have missed