mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

होस्टल में पढ़ने से नाराज 17 वर्षीय छात्र ने खाया जहर

रतलाम,04दिसम्बर(इ खबरटुडे)।छात्र को होस्टल में रहकर पढ़ाई नहीं करनी थी। नाराज होकर उसने जहर खा लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि वह पांच छह दिन से स्कूल भी नही जा रहा था। वह दो दिन से अपनी बुआ के घर रह रहा था। पिता को पता चला तो वे उसे रविवार दोपहर होस्टल लेकर गए और वहीं रहकर पढ़ने की हिदायत देकर होस्टल मेँ छोड़कर घर जाने के लिए रवाना हुए।

जानकारी के अनुसार सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मसीह हायर सेकण्डरी स्कूल होस्टल में नहीं पढ़ने से नाराज 17 वर्षीय छात्र ने रविवार दोपहर जहर खाया लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजना थाने के एक गांव का यह छात्र 9वीं में पढता है और होस्टल में नहीं रहना चाहता है।
उनके जाने के बाद छात्र ने होस्टल मेँ जहर खा लिया। स्कूल प्रबन्धन ने उसे जिला अस्पताल लेकर भर्ती कराया और उसके पिता को सूचना दी। पिता रास्ते से लौटकर अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर थाने के एसआई धीरेश धरवाल ने अस्पताल पहुंच कर छात्र के बयान लिए।

Related Articles

Back to top button