November 17, 2024

अन्य जिलों और राजस्थान से भी पर्यटक आकर लेने लगे हैं आनंद

रतलाम ,24 मई(इ खबरटुडे)। इको-टूरिज्म पार्क धोलावाड़ में पर्यटको के द्वारा निरंतर आनंद उठाया जा रहा है। गर्मी के मौसम में बाहर से भी पर्यटक वाटर स्पोर्टस की गतिविधियों का आनंद लेने के लिये निरंतर आ रहे है। रतलाम पर्यटन विकास परिषद के सचिव एस.कुमार ने बताया कि मई माह मंे अभी एक सप्ताह बचा है और अभी तक तीन लाख दस हजार रूपये की आय हो चूकी है। उन्होने बताया कि पर्यटको के लिये दो टेंट गार्डन में और तीन टेंट टर्टल जेटी पर भी लगाये गये है।कोल्ड्रिक्स और स्वलप्हार के लिये धोलावाड़ पार्क में केंटिन चल रही है। एस.कुमार ने बताया कि आज भी सबलगढ़ राजस्थान से 12 पर्यटक का जथ्था आया था। भोपाल और सीहोर से भी आठ लोगों का दल आया था। दल के लोगों ने बताया कि रतलाम जैसे जिले में पर्यटन स्थल का विकसित होना और यहां पर वाटर स्पोर्ट्स और सहासिक गतिविधियों का उपलब्ध होना बहुत ही सुखद और आंनद दायक रहा।

You may have missed