January 22, 2025

दो से ज्यादा बच्चे वाले माता-पिता को 2021 से असम में नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

family planing

गुवाहटी,22 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। असम में सरकारी नौकरी की चाह वाले लोगों को अब सिर्फ अपने बारे में ही नहीं देश के बारे में भी सोचना होगा। जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए असम सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। असम के मंत्रिमंडल ने फैसला किया कि साल 2021 से दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। सरकार ने छोटे परिवार को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है, ताकि माता-पिता अपने बच्चों को सही पोषण युक्त भोजन मुहैया करा सकें और उनके गुणवत्ता युक्त जीवन की व्यवस्था कर सकें।

कैबिनेट की बैठक में भूमिहीन लोगों के लिए भी फैसले लेते हुए नई जमीन नीति घोषित की। सरकार ने फैसला किया है कि भूमिहीन किसानों को तीन बीघा कृषि भूमि और एक मकान बनाने के लिए आधा बीघा जमीन मुहैया कराई जाएगी। इस तरह से मिलने वाली जमीन को 15 साल तक नहीं बेचा जा सकता है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छोटे परिवार के मानक के अनुसार, 1 जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चों को माता-पिता को सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

सितंबर 2017 में असम विधानसभा ने ‘असम की जनसंख्या और महिला सशक्तीकरण नीति’ पारित की थी, जिसमें कहा गया था कि दो बच्चों वाले नौकरी के उम्मीदवार केवल सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगे और मौजूदा सरकारी कर्मचारी दो बच्चों के परिवार के मानदंडों का सख्ती से पालन करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में बस किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

You may have missed