January 1, 2025

देश में पर्यावरण सुधार हेतु भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां का तेजी से होगा उत्पादन – गोविंद काकानी

kaka ni

रतलाम ,14 जनवरी (इ खबर टुडे)।देश में पर्यावरण को सुधारने के लिए पेट्रोल एवं डीजल की जगह इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां का तेजी से उत्पादन होगा एवं बाजार में इन्हीं गाड़ियों की बिक्री का प्रयास सरकार द्वारा किया जाएगा। इस लिए सभी मैकेनिकों को अभी से इन गाड़ियों की जानकारी एवं ट्रेनिंग लेना शुरू कर देना चाहिए।आने वाले 5 सालों में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। यह बात टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद काकानी ने वार्षिक बैठक में कही।

इस अवसर पर टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का शुभारंभ अतिथि फखरी भाई महू रोड वाले ,प्रतिक शिंदे एवं अमित सोनी इंजीनियर का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद काकानी ,महासचिव राजेश राका ,उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा ,इसरार रेहमानी ,सचिव साबिर रहमानी एवं प्रहलाद पाटीदार ने किया।

इलेक्ट्रिकल बैटरीओ के तकनीकी विशेषज्ञ प्रतिक शिंदे ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरियों के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत में तेजी से उन्नत तकनीकी का उपयोग कर अधिक समय तक एवं अधिक दूरी तक चलने वाली बैटरियों का निर्माण एक्साइड कंपनी द्वारा किया जा रहा है |

फकरी भाई बैटरी विशेषज्ञ ने बताया कि समय-समय पर बैटरियों की चेकिंग की जाना चाहिए ,अब तो सुखी बैटरीया बाजार में तेजी से आ रही है। उसके रखरखाव में आम आदमी को सुविधा हो चुकी है। इंजीनियर अमित सोनी ने गैरेज मैकेनिकों की आवश्यकता को देखते हुए उस अनुसार खामियों को दूर करने का सुझाव गैरेज मालिकों से लिए दिया। उन्होंने भारत में बैटरियों का इतिहास भी बताया।

टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन के महासचिव राजेश राका ने गैरेज मैकेनिकों को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के लिए ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया। समय-समय पर कार्यशाला के माध्यम से वे इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की ट्रेनिंग मैकेनिकों को देंगे।कार्यक्रम का संचालन दिलीप शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रह्लाद पाटीदार द्वारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds