देवास के पास 8 बसों और डायल 100 में लगाई आग
देवास,07जून (इ खबर टुडे)। जिले में 1 जून से जारी किसानों का आंदोलन सातवे दिन बुधवार को उग्र हो गया। चापड़ा में आंदोलनकारी किसानों ने एसडीएम, एसडीओपी एवं डायल 100 में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। बंद दुकानों के सामने खड़े ठेलों को रोड पर लाकर आग लगा दी गई। इसके बाद किसान बाइक रैली के रूप में हाटपीपल्या पहुंचे, जहां थाने में तोड़फोड़ की। नेवरी फाटे के पास प्रदर्शनकारियों ने 2 चार्टर्ड सहित 8 बसों को आग लगा दी, इसमें बैठे सभी यात्री जान बचाकर खेतों में भाग गए।
थाना परिसर में खड़े बाइक, ट्रक सहित अन्य करीब 50 वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने हवाई फायर भी किए। इसके बाद किसान नेवरी पहुंचे, जहां नेवरी पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इधर सोनकच्छ में भी स्थिति विकट रही।
आंदोलनकारी किसानों ने इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर पत्थर जमा दिए। कई पेड़ों को भी हाईवे के बीचोबीच पटक दिए। नेवरीफाटा पर दुकानों पर पत्थर फेंके और हाईवे को जाम कर दिया। किसानों द्वारा कलेक्टर से झूमाझटकी करने की सूचना भी मिली है। हाईवे पर जाम की वजह से हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।