ठंडी हवाओं ने धूप को किया बेअसर, सूरज देवता के तेवर भी हुए ढीले
रतलाम ,10 जनवरी( इ खबर टुडे)। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर रतलाम सहित कई जिलों में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बर्फीली हवाओं ने दिन में निकली धूप को भी बेअसर कर दिया था । लोगों का कहना है कि ठंड के चलते शरीर में ठिठुरन फिर से दौड़ने लगी है।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया। बीते बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान को 13.8 डिग्री दर्ज किया गया था। दोनों ही तापमान खासी गिरावट देखने को मिली है।
हालांकि गुरुवार को खासी धूप तो रही लेकिन तेज बर्फीली हवाओं के आगे सूरज देवता के तेवर भी ढीले ही नजर आए। ठंड के कारण लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। दिन में भी कई स्थानों पर लोगों को आग के पास चाय की चुस्कियां लेते देखा गया।