mainझाबुआब्रेकिंग न्यूज़

ट्रैक्टर ट्राली सहित नहर में गिरा, एक की मौत, चार घायल

झाबुआ,07 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। रायपुरिया थाना क्षेत्र के जामली बरवेट मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित माही नहर में जा गिरा। हादसे में चालक पूनम पिता रतन की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था, इसी दौरान बकरी रास्ते में आ गई जिसे बचाने में वह सीधे नहर में चला गया।

ट्रैक्टर के नहर में गिरने के बाद चालक पूनम उसमें दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसमें पांच लोग सवार थे। चार लोगों को ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर चालक नहर के आस-पास विद्युत कार्य में लगा था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। उधर नहर के ऊपर से पानी की मोटर की केबल भी जा रही थी, जिससे करंट भी पानी में फैल गया। ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई को बंद किया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

Back to top button