December 26, 2024

ट्रेन से टकरा कर गंभीर घायल हुई मनोरोगी महिला का गोविन्द काकानी की देख रेख में हुआ इलाज

thumbnail (1)

रतलाम,08 मार्च (इ खबर टुडे )। मनोरोगी महिला बिना बताए घर से रात्रि में निकल गई रतलाम प्लेटफार्म नंबर 5 पर 13 जनवरी को ट्रेन से टकराकर गंभीर घायल अवस्था में जीआरपी रतलाम द्वारा जिला चिकित्सालय में रात्रि 4 बजे भर्ती कराया| आइसोलेशन वार्ड में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद काकानी ने महिला की चिकित्सकों के माध्यम से देख रेख कर इलाज जारी रखा|

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई


उसके दोनों पांव की उंगलियां कट गई साथ में एड़ी में फ्रैक्चर भी हो जाने से उसकी हालत मौत के मुंह में जैसे पड़ी हुई थी रक्त भी बहुत बह गया था परंतु लगातार सेवा, मरहम पट्टी एवं दवाइयों के असर से महिला की हालत में सुधार होना शुरू हो गया महिला की मानसिक रोग स्थिति के कारण घर का पता लगाना मुश्किल पड़ रहा था| वह प्रतिदिन जानकारी में रोज नई बात बताती थी| दो-तीन दिन पहले इंदौर गीता भवन चौराहा ,हॉस्टल का उल्लेख किया|

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सुरभि रत्नेश राठी, इंदौर को उक्त पते पर जानकारी एकत्रित करवाई| थोड़ी सफलता हाथ लगी फिर इंदौर कंट्रोल रूम पर अरुण सिंह पडियार को घटना की और महिला की जानकारी दी जिस पर पलासिया थाना के रक्षक जंग जीत सिंह जाट द्वारा उसके दूर के रिश्तेदार तक खबर पहुंचाई |आज सुबह गोविंद काकानी से पति मूलचंद एवं बेटे गोविंद की सुबह 7 बजे मोबाइल पर चर्चा हुई और वे तत्काल राऊ इंदौर से रतलाम के लिए रवाना हो गए|

पति मूलचंद भाबर ने बताया कि शारदा बाई उर्फ राधा उसकी पत्नी है उसके तीन बच्चे गोविंद गोपाल एवं लड़की ज्योति पति किशोर डामर राऊ मैं रहती है| मेरी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती इसी के चलते रात्रि में बिना बताए तीन माह पहले घर से निकल गई थी हमने सब जगह ढूंढा फिर राऊ पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी थी |

अस्पताल में जैसे ही शारदा बाई के सामने पति मूलचंद को और बेटे गोविंद को मिलवाया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी उपस्थित सभी की आंखों में अश्रु धारा बह रही थी |अस्पताल से जाते हुए शारदा सभी को साथ चलने का मनवार कर रही |

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से घर तक पहुंचने का रेलवे टिकट, फल फ्रूट एवं जिला चिकित्सालय की ओर से एक माह की दवाई साथ में दी गई| महिला दिवस पर महिला को घर पहुंचाने में इंदौर पुलिस प्रशासन ,जिला चिकित्सालय, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन आदि की परिवार जनों ने तारीफ की एवं धन्यवाद दिया|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds