December 25, 2024

जावरा में कडे संघर्ष के बाद भाजपा के डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय जीते,निर्दलीयों ने पाए हजारों वोट,देखें पूरा परिणाम

counting

रतलाम,11 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा सीट पर ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच जैसी रोचक मतगणना के बाद आखिरकार भाजपा के डॉ.राजेन्द्र पाण्ेडय ने जीत दर्ज की है। डॉ.पाण्डेय 869 मतों से चुनाव जीत गए हैं। जावरा में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही बागी प्रत्याशियों ने हजारों वोट हासिल किए। भाजपा के बागी श्यामबिहारी पटेल ने 23 हजार से अधिक मत हासिल किए वहीं कांग्रेस के बागी डॉ.हमीरसिंह को 16650 वोट प्राप्त हुए।
जावरा का पूरा परिणाम इस प्रकार रहा-

मध्य प्रदेश – जावरा
मतगणना जारी है
अभ्यर्थी दल का नाम मत
राजेन्द्र पाण्डेय “राजू भैय्या” भारतीय जनता पार्टी 64601
के.के.सिह कालूखेडा इंडियन नेशनल कांग्रेस 63732
श्यामबिहारी पटेल निर्दलीय 23550
डा. हमीरसिंह राठौर निर्दलीय 16650
रघुनाथ-परिहार (फौजी) बहुजन संघर्ष दल 3387
जाकिर हुसैन आम आदमी पार्टी 1219
भँवर सिंह झाला बहुजन समाज पार्टी 880
प्रकाश सोलंकी शिवसेना 558
बसंतीलाल गायरी ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 385
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1510

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds