November 15, 2024

जावरा आश्रयगृह से भागी पाचों बालिकाएं मन्दसौर से बरामद

रतलाम,24 जनवरी(इ खबरटुडे)। जावरा के आश्रय गृह से खिडकी तोड कर भागी पांचों बालिकाओं को सही सलामत अवस्था में मन्दसौर से बरामद कर लिया गया है। पांचों बालिकाओं को जावरा लाया जा रहा है। ये बालिकाएं आज दोपहर शौचालय का वेन्टीलेटर तोड कर भाग निकली थी।
जावरा पुलिस सूत्रों के अनुसार,जावरा में कुन्दन वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित कुन्दन कुटीर में पिछले दिनों रेस्क्यू करके लाई गई पांच बालिकाएं आज सुबह शौचालय के वेन्टीलेटर की जालियां तोड कर भाग गई गई थी। भागी हुई बालिकाओं में तीन बालिकाएं 17 वर्ष आयु की थी,जबकि एक पन्द्रह वर्ष की और एक बालिका दस वर्ष की थी। बालिकाओं के भागने की खबर मिलते ही कुन्दन कुटीर के कर्मचारी और संस्था के सदस्य सकते में आ गए। उन्होने अपने स्तर पर बालिकाओं को ढूंढने का प्रयास किया,लेकिन जब उनका पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बालिकाओं के भागने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया। जावरा औ.क्षेत्र टीआई बीएस सोलंकी ने बताया कि फरार बालिकाओं को मन्दसौर से बरामद कर लिया गया है। उन्हे पुलिस अभिरक्षा में जावरा लाया जा रहा है।

You may have missed

This will close in 0 seconds