November 15, 2024

जबलपुर शहर और आसपास के 8 टाउन में होगा इंटीग्रेटेड पॉवर डेव्हलपमेंट

भोपाल,17 फरवरी(इ खबरटुडे)। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी जबलपुर शहर और ग्रामीण सर्किल में इंटीग्रेटेड पॉवर डेव्हलपमेंट स्कीम के तहत विकास के लिये 92 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

पूर्व स्टेशनों की क्षमता-वृद्धि और ट्रांसफार्मर की स्थापना
इसमें से 77 करोड़ 49 लाख रुपये जबलपुर शहर में और 14 करोड़ 60 लाख रुपये सीहोरा, मझौली, पाटन, भेड़ाघाट, बरेला, शहपुरा, पनागर टाउन पर खर्च किये जायेंगे। इस राशि से 33/11 के.व्ही. के नये सब-स्टेशन, पूर्व स्टेशनों की क्षमता-वृद्धि और ट्रांसफार्मर की स्थापना की जायेगी।
इस राशि से 8 टाउन में 46.7 किलोमीटर की 33 के.व्ही. लाइन का कार्य किया जायेगा। इस कार्य में जबलपुर शहर और अन्य नगर में 72 हजार से अधिक बिजली-मीटर भी बदले जायेंगे।

You may have missed