December 25, 2024

जबलपुर जिले के ग्राम सहजपुर में मंत्री सुश्री मेहदेले नर्मदा यात्रा में हुईं शामिल

narmda river

दिया स्वच्छता का संदेश

भोपाल ,14अप्रैल(इ खबरटुडे)। “नमामि देवि नर्मदे” – सेवा यात्रा आज जबलपुर के विकासखंड शहपुरा के ग्राम सहजपुर से शुरू हुई। यहाँ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले ने सिर पर कलश रखकर यात्रा की शुरूआत की। इसके पहले उन्होंने पौधरोपण किया और नर्मदा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा का जल पवित्र है, इसमें अपशिष्ट पदार्थ नहीं डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा को पवित्र रखने का सभी को संकल्प लेना चाहिए और माँ नर्मदा की अविरल धारा को बनाए रखने बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई नर्मदा यात्रा में सभी समाज वर्ग के लोग जुड़ते जा रहे हैं। सभी धर्म और वर्ग के साथ सभी समाज के लोग यात्रा में सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक संस्थाएँ सहित प्रति‍ष्ठित महाविद्यालय के शिक्षक हों या विद्यार्थी सभी सेवा यात्रा में अपनी किसी न किसी रूप में भागीदारी कर रहे हैं। आज यात्रा सहजपुर से शुरू होकर हीरापुर बंधा, बिलखरंवा, भेड़ाघाट चौराहा, सरस्वती घाट होते हुई भेड़ाघाट पहुँची। रास्ते में श्री रावतपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज, एल एल सी टी ग्रुप, वैश्य समाज सहित जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया और फल, पानी सहित अन्य खाद्य एवं पेय पदार्थ वितरित किये।

सरस्वती घाट से भेड़ाघाट मार्ग आकर्षक साज-सज्जा के साथ दिखाई दिया। यहाँ मार्ग को रंग बिरंगी रांगोली से सजाया गया था। विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह ने यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को नर्मदा स्वच्छता की शपथ दिलवायी। यात्रा कुल 117 दिन में कुल 2739 किलोमीटर की अवधि तय कर चुकी है। यात्रा जिला जबलपुर, विकासखण्ड शहपुरा, जबलपुर ग्राम- हीरापुर बंधा, बिलखरंवा, भेडाघाट चौराहा, सरस्‍वती घाट, भेडाघाट (उत्तरीतट) पर गतिमान रहकर कुल 500 ग्राम पंचायत, 677 ग्राम, 51 विकासखण्‍ड को कवर कर चुकी है तथा 16वें जिले जबलपुर में संचालित है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds