जनपद सीईओ आयुष्मान भारत योजना सर्वे की मॉनिटरिंग करें- कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान
रतलाम,17 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बेठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने सभी जनपद सीईओ को पांच-पांच पंचायतो की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने बताया कि आजादी की वर्षगांठ 15 अगस्त 2018 से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया जायेगा। इसमें जिले के सर्वेसुचि के परिवारों को पांच लाख रूपये प्रति परिवार स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना है। योजना में चिन्हित अस्पताल के चिन्हित बिमारियों का ईलाज करने की सुविधा प्रारंभ होगी।
सीएमएचओं डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि योजना में हितग्राहीयों का निर्धारण वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सामाजिक, आर्थिक जातिय आधार की श्रेणियों के परिवारों का सर्वे अनुसार मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा वेरिफिकेशन कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत् 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जायेगा। इसमें परिवारो की सुचिका वाचन पंचायत सचिवों द्वारा किया जायेगा। बैठक में जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ विरेन्द्र रघुवंशी, जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल, एपीडिमियोलॉजिस्ट प्रमोद प्रजापति तथा अन्य बी.एम.ओ. एवं चिकित्सा अधिकारी तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।