December 25, 2024

जनकल्याण योजना मजदूर वर्ग के जीवन में उजियारा लाएगी-मुख्यमंत्री

kisan andolan

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना

रतलाम,13 जून(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा लगातार योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं। इसी कड़ी में असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) बनाकर लागू की गई है। यह योजना मजदूर वर्ग के जीवन में चौतरफा उजियारा लाएगी। इस योजना से मजदूर परिवारों की हर परिस्थिति में मदद का प्रावधान कर दिया गया है।

मजदूर परिवार को हर जरुरत में सहायता दी जा रही है। यह उद्गार आज रतलाम नगर निगम द्वारा विधायक सभागृह असंगठित श्रमिकों को लाभ वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में रतलाम शहर विधायक एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। उन्होंने हितग्राहियों को योजना के लाभ वितरित किए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर महापौर डा. सुनीता यार्दे, नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र डागा,पवन सोमानी, अनूज शर्मा, मंगल लोढ़ा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, निगम आयुक्त एस.के. सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उज्जवला गैस योजना में 85, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में 05, ई-रिक्शा में 01, भूमि पट्टा वितरण 644, कौशल प्रशिक्षण 04 सहित स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रसूति सहायता आदि के लाभ हितग्राहियों को वितरित किए गए। विधायक एवं जिला राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष श्री काश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल ऐसी योजना है, जिससे मजदूरों के चेहरे खिल उठे हैं। उनके जीवन में सम्मान एवं सुरक्षा आई है। उन्होंने उज्जवला निःशुल्क गैस वितरण योजना, प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की जनकल्याण की मंशा से अवगत करवाया।

महापौर डा. सुनीता यार्दे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विकास से प्रदेश का कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा है। हर वर्ग के विकास की योजनाएं हैं, समृद्धि झलक रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) लागू की गई है। इसके जरिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मजदूर परिवारों के आर्थिक उत्थान व सम्मान की भावना स्पष्ट नजर आती है। महापौर ने अपने उद्बोधन में इस योजना के विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी।

निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कल्याणकारी कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने विधायक श्री काश्यप द्वारा नगर में जनकल्याण की भावना से किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds