December 26, 2024

जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के मण्डल व जिला पदाधिकारियों का समारोहपूर्वक स्वागत सम्मान

रतलाम,11 अप्रैल (इ खबरटुडे) ।मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के मण्डल एवं जिला पदाधिकारियों का विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप के जनसम्पर्क कार्यालय पर समारोहपूर्वक स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व अन्य नेतागण भी उपस्थित रहे।  समारोह में श्री काश्यप ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पद लेने से अधिक उसकी जवाबदारी महत्वपूर्ण होती है।

हर पद के साथ जवाबदारी जुड़ी रहती है। इसलिए मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूरे समर्पण के साथ निवर्हन करें। जनकल्याण प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बनाई गई जनकल्याण की योजनाओं से पूरे देश में मध्यप्रदेश पहले नम्बर पर है। श्री चौहान ने हर वर्ग और हर अवसर के लिए शासन की मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। वर्तमान में मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना इसी कड़ी में नई पहल है।
ऐसी योजना पूरे देश में कहीं लागू नहीं हुई है। प्रदेश में 170 से अधिक योजनाएं संचालित है। मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सतत् कार्य कर रहे है। रतलाम में बीते 4 वर्षों के दौरान नमकीन क्लस्टर, मेडिकल कॉलेज, गोल्ड कॉम्प्लेक्स आदि योजनाओं के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार मुहैया कराने के पहल की गई है। प्रकोष्ठ के माध्यम से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जनकल्याण की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए।
आरंभ में जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुनील सारस्वत ने भी सम्बोधित किया। संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयवन्त कोठारी ने किया एवं आभार जिला सहसंयोजक विवेक शर्मा ने माना। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, महामंत्री नंदकिशोर पंवार, प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विपिन पोरवाल, योगेश कैथवास, अनोखीलाल पाटीदार, जिला सदस्य सतीश बाहेती, कालु रोतेला, गौरव मोदी, भवानीसिंह राजावत एवं मण्डल संयोजक असीम व्यास, करणधीर बड़गोत्या, राजेश बैरागी, डॉ. प्रहलाद पटेल व अवधेशप्रतापसिंह राठौर आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds