छत्तीसगढ़ में 72 सीटों पर मतदान जारी, EVM खराब होने से आई परेशानी
रायपुर,20 नवंबर (इ खबरटुडे)। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 72 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की भी शुरुआती सूचना मिल रही है। इसके बावजूद मतदाताओं में वोट देने के होड़ हैं। कई मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने से पहले ही काफी भीड़ देखी गई।कोरबा विधानसभा के अंतर्गत बालको के परसा भाटा के स्कूल के पोलिंग बूथ में वोटिंग का उत्साह है। यहां मतदाताओंं की कतार लगी है। खासकर महिलाएंं सुबह 6:30 बजे से बैठकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रही हैं।
कोरबा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक भी परिवार समेत रामपुर स्कूल के पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे।
धमतरी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह है। पहली बार वोटिंग करके वे काफी खुश हैं। शहर के युवा मतदाता शुचि शर्मा, विभु शर्मा ने बताया कि उन्हें मतदान करके काफी खुशी हो रही है,क्योंकि उन्होंने पहली बार मतदान दिया है। उन्हें गर्व है कि उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। सभी को अपने इस नागरिक धर्म का उपयोग करना चाहिए।