चुनाव जीतने के बाद हमारे बच्चों को अच्छा रोजगार जरूर देना:अल्पसंख्यक महिला ने जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी चेतन्य काश्यप से कहा
रतलाम,19 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम में विधानसभा चुनाव अब सडक, बिजली, पानी के मुद्दों से कहीं आगे निकल गया है। प्रत्याशियों के सामने भी मतदाता रोजगार और शहर के विकास से जुडे मुद्दे रख रहे हैं। सोमवार को भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप जब चिंगीपुरा, शैरानीपुरा, हाकिमवाडा जैसे अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में जनसम्पर्क के लिए पहुंचे तो यहां भी नागरिकों ने उनके सामने रोजगार के मुद्दों पर सवाल किया।एक अल्पसंख्यक महिला ने श्री काश्यप को आश्वस्त किया-चुनाव आप ही जीत रहे हैं, बस चुनाव जीतने के बाद हमारे बच्चों को अच्छा रोजगार जरूर देना। सोमवार को चेतन्य काश्यप ने सूरजपौर क्षेत्र से जनसम्पर्क की शुरूआत की, वे पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ मोचीपुरा, हाथीखाना, चिंगीपुरा, शनि मंदिर, हाकिमवाडा, काजीपुरा, शैरानीपुरा, आनन्द कालोनी व खातीपुरा क्षेत्र में नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। रास्ते में अनेक स्थानों पर महिलाओं ने श्री काश्यप का स्वागत करने के साथ ही उन्हें इलाके की प्रमुख समस्याएं भी बताई।
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप के साथ जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रीय पार्षद सलीम मेव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डा. राजेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष संतोष पोरवाल, महामंत्री गोपाल शर्मा, प्रभु सोलंकी, पूर्व अंजुमन सदर सईद कुरैशी, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुबारिक शैरानी, पूर्व हज कमेटी अध्यक्ष युनूस ताज, हमीद खोकर, अजहरुद्दीन शेख, भी आदि साथ थे।
रहमानी समाज के अध्यक्ष सलाम भाई रहमानी, महिला मण्डल मंत्री मरियम मंसूरी, शैरानी हेल्थ क्लब, पूर्व पार्षद मोहम्मद अली पहलवान, इमदाद शैरानी, अकरम पहलवान, अबू बकर, इनायत बाबा के निवास पर श्री काश्यप का अभिनन्दन किया गया। रतलाम के किसी भी चुनाव में किसी भी दल के किसी प्रत्याशी का अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में ऐसा भव्य भावभरा स्वागत कभी नहीं हुआ, जैसा सोमवार को श्री चेतन्य काश्यप का किया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबूभाई काजी ने भी श्री काश्यप को आशीर्वाद प्रदान किया। शैरानीपुरा में समाज अध्यक्ष हाशमभाई शैरानी के यहां साफा पहनाकर जीत की दुआएं दी गई। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इब्राहीम शैरानी के साथ शाकिर कुरैशी के निवास पर विक्ट्री का निशान बताकर स्वागत किया गया।
मंगलवार से नुक्कड सभाएं – विधानसभा चुनाव में भाजपा 20 नवम्बर से नुक्कड सभाओं की शुरूआत करेगी। नुक्कड सभा प्रभारी अशोक जैन लाला तथा सहप्रभारी प्रवीण सोनी ने बताया कि पहले दिन पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप तीन स्थानों पर नुक्कड सभाएं लेगे। वे शाम 6.30 बजे अम्बेडकर नगर, 7.30 बजे ईश्वर नगर एवं 8.30 बजे बोहरा बाखल में नुक्कड सभा को सम्बोधित करेंगे।