ग्रामीणों का उत्साह और सहभागिता प्रदर्शित करती हैं जागरूकता – प्रमुख सचिव अग्रवाल
कामलिया में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत लाभ पत्र वितरित
रतलाम ,01जून(इ खबरटुडे)। गॉव में शासन की विभिन्न योजनान्तर्गत सराहनीय कार्य हो रहा है। यह ग्रामीणों के उत्साह और सहभागिता से प्रदर्शित भी हो रहा है। गॉव में अच्छा कार्य ग्रामीणों की जागरूकता के कारण ही हो रहा है। प्रमुख सचिव म.प्र.शासन लोक निर्माण विभाग प्रमोद अग्रवाल ने आज जावरा विकासखण्ड के ग्राम कामलिया में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत लाभ पत्र वितरण शिविर में उक्त उद्गार व्यक्त किये। शिविर में 23 हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित किये गये। ग्राम की कालबेलिया बस्ती में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हेण्डपम्प लगाने के निर्देश दिये। कामलिया में आयोजित शिविर में प्रमुख सचिव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लाभों को प्राप्त कर उनका समुचित उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राही से जानना चाहा कि गैस चूल्हे का क्या उपयोग करेगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि ग्रामीण सिर्फ चाय ही नहीं बनाये गैस चूल्हे से बल्कि समस्त कार्य गैस चूल्हे पर ही करें इससे न केवल उनकी ऑखों से धुऐं से बचाव हो सकेगा अपितु अन्य स्वास्थ्यगत बिमारियों से भी घरेलु महिलाआंे एवं अन्य परिजनों को बचाया जा सकेगा। ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण से शेष रहे परिवारों से भी प्रमुख सचिव ने अपेक्षा जताई कि वे शीघ्र ही अपने घरों में शौचालयों का निर्माण करवाकर उनका उपयोग सुनिश्चित करेगें।
कामलिया में आयोजित लाभ वितरण शिविर में कपिलधारा योजनान्तर्गत 09 हितग्राहियों, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजनान्तर्गत 05 हितग्राहियों, नंदन फलोद्यान अंतर्गत चार हितग्राहियों, खेत तालाब अंतर्गत पॉच हितग्राहियों एवं लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत एक हितग्राही सहित कुल 23 हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित किये गये। शिविर में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विष्णुकांता गुप्ता द्वारा बताया गया कि मात्र 72 परिवार शौचालय निर्माण से शेष है। इनमें 40 स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि अंतर्गत पात्र है जबकि शेष 32 अपात्र है। समझाईश एवं जागरूक कर अपात्र 32 परिवारों में से 10 परिवारों के द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। आगामी 30 जून तक ग्राम पंचायत को खुले से शौच मुक्त घोषित कर दिया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया अब कितना खाद डलेगा खेत में
मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित
लाभ वितरण शिविर में 295 कृषक परिवारों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एक कृषक से जानना चाहा कि अब वे अपने खेत में कितना खाद डालेगें। इसके बाद उन्होने मृदा स्वास्थ्य कार्ड का महत्व समझाते हुए बताया कि कार्ड में उनके खेत की मिट्टी के परीक्षण के उपरांत जमीन को उर्वरा बनाये रखने के लिये खादों की आवश्यक मात्रा दर्शाई गई है। कलेक्टर ने सभी कृषकों से अपेक्षा की कि वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अंकित की गई जानकारी अनुसार बेहतर उत्पादन की प्रक्रिया को अपनाये और उर्वरकों का प्रयोग करें।
परेशानी हो तो फोन कर सम्पर्क करें – सीईओ जिला पंचायत
कामलिया में आयोजित शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ग्राम पंचायत भवन का कलेक्टर, एसडीएम के साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दूरभाष नम्बर अंकित कराया जायेगा। जिन भी ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित होने में प्राथमिक स्तर पर केाई दिक्कत आती हैं तो वे सम्पर्क कर सकते है। उन्होेने ग्राम पंचायत को खुले से शौच मुक्त कराने के लिये सभी परिवारों से शौचालय बनवाने का आग्रह किया। श्री मिश्रा ने कहा कि जब हम परिवार के मांगलिक व अन्य कार्यो के लिये राशि व्यय कर सकते हैं तो स्वस्थ्य रहने और मर्यादा और सम्मान के लिये बारह हजार रूपये की राशि व्यय कर शौचालय क्यों नहीं बनवा सकते।
चालीस अपात्र बीपीएल कार्डधारियों के नाम काटे गये
कामलिया में आयोजित शिविर में जनपद सीईओ द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में पर्याप्त सत्यापन के पश्चात चालीस अपात्र बीपीएल कार्डधारी परिवारों के नाम सूची से पृथक किये गये है। उन्होने बताया कि शासन के द्वारा निर्धारित किये गये मापदण्डों के अनुरूप पात्रता नहीं रखने वाले परिवारों के नाम पृथक किये गये। इसके पूर्व ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा सूची तैयार की गई जिसका पटवारी के द्वारा सत्यापन उपरांत पृथक करने संबंधी कार्यवाही की गई। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी परिवार को लगता हैं कि उसका नाम सूची से गलत तरीके से हटाया गया हैं तो वह एसडीएम जावरा आर.पी.वर्मा के कार्यालय में अपील कर सकते है। शिविर में सरपंच शांताबाई अर्जुनसिंह गुर्जर व बड़ी संख्या में महिलाऐं व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।