गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में रतलाम के सभी आश्रमों में अन्न की सेवा की सिन्धी समाज ने
रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)। सिंधी समाज की सर्वोच्च संस्था श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर न्यूरोड द्वारा श्री गुरुनानक जयंती उत्सव 550 वां पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं । पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक आयोजन प्रारम्भ हो चुके है जिसके अंतर्गत 8 दिवसीय प्रभातफेरी के आयोजन का आगाज़ 5 नवम्बर से प्रारंभ हो चुका हैं, जिसका समापन 12 नवम्बर मंगलवार को गुरु जन्म पर होगा।
पर्व के उपलक्ष्य में रतलाम के सभी आश्रमों में अन्न की सेवा कर निवासरत बच्चों, बुजुर्गों को खाना खिलाया गया।श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर रतलाम के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी के अनुसार कार्यक्रमों की कड़ी के तहत रविवार को प्रातः 8 बजे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ गुरुद्वारे पर प्रारम्भ किया गया।
पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को रतलाम के सभी आश्रमों में अन्न की सेवा कर निवासरत बच्चों, बुजुर्गों को खाना खिलाया गया। ईश प्रेम बस्ती, बाल सेवा समिति सैलाना बस स्टैंड, निर्मला भवन काटजू नगर, बिरियाखेड़ी एवं लक्कड़पीठा वृद्ध आश्रम, अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट बोर्ड सिलावटों का वास सहित अन्य आश्रमों में सेवा की गई ।