December 25, 2024

गर्भवती महिलाओं की जांच कर दी नि:शुल्क दवाईयां

आरओजीएस एवं श्री सेवा संस्थान ने किया नि:शुल्क शिविर आयोजित

रतलाम17 मई (इ खबरटुडे)। मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को राजेन्द्र नगर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम इकाई के सुबेदार हॉल गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ परीक्षण के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जाता है। उक्त शिविर का आयोजन रतलाम महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की संस्था आरओजीएस एवं श्री सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है। इसी कडी में मई माह के तीसरे रविवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ परीक्षण के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में करीब 55 गभर्वती महिलाओं के स्वास्थ की जांच कर खून में हिमोग्लोबिन की मात्रा को परखा और नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई। 

आरओजीएस संस्था की सचिव डॉ. शैफाली शाह ने बताया कि, आईएमए हॉल पर शिविर प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक चला। इस दौरान लगभग 55 गभृवती महिलाओं ने अपने स्वास्थ की जांच करवाई। शिविर में आने वाली गृभवती महिलाओं के स्वास्थ की जांच डॉ. आरव्ही पुरोहित, डॉ. मनीषा माहेश्वरी, डॉ. नेहा श्रफा एव डॉ. शैफाली शाह ने की। वही रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा की जांच लेब टेक्नीशियन भूपेन्द्र श्रेष्ठ एवं निलेश पाटीदार ने की। शिविर के सफल संचालन में श्री सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने विशेष भूमिका निभाई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds