November 23, 2024

खड्ड में मनाया गया एएफसी महिला फुटबॉल दिवस

बीडीसी सदस्य सुनीता देवी ने किया बतौर मुख्यातिथि शिरकत

खड्ड (ऊना), 09 मार्च(इ खबर टुडे)। महिला दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ ने खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में ए.एफ.सी महिला फुटबॉल दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।

हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के निर्देशानुसार जिला ऊना के खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में महिला दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी कॉलेज खड्ड के लडक़ों ने भांगडा पेश करके उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर किया। कार्यक्रम में सुमित और अंशुल ने सोलो डांस पेश किया।

इस दौरान करवाई गई म्यूजिकल चेयर डांस प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें कल्पना विजेता रहीं। दीपक शर्मा ने कहा कि इंनरव्हील क्लब की मोनिका ने लड़कियों की दोनों टीमों को कलाई घड़ी भेंट की। इस अवसर पर लड़कियों का एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच गल्र्स यूथ फुटबॉल अकादमी खड्ड व ढींगरा माजरा फुटबॉल अकादमी माहिलपुर (पंजाब) के मध्य खेला गया। पंजाब की लड़कियों ने हिमाचल की लड़कियों को एक-शून्य से पराजित किया। इस मैच को महिला रेफरी ‘योति ने करवाया।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें जितनी भी लड़कियां मैच खेलने आई थीं उन सभी की माताएं भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंची। उन्होंने अपने बेटियों को खेल मैदान में फुटबॉल खेलते देखा। इस दौरान कई माताएं भावुक भी नजर आईं। इस मौके पर एचपीएफए के कोषाध्यक्ष नरेश राणा, उपाध्यक्ष पंकज दत्ता शम्मी, नंदिता शर्मा, मोहित अग्रिहोत्री, शुभम गुरुंग, जगदीश दत्ता, नरिंदर हीर, कमलजीत समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित हुए।

You may have missed