देश-विदेशरतलाम

खडे ट्रक में जा घुसी कार,चार की मौके पर ही मौत

चित्तौडगढ से औंकारेश्वर जा रहे थे मृतक,एक महिला गंभीर
रतलाम,4 अगस्त (इ खबरटुडे)। नयागांव-लेबड फोरलेन पर ढोढर के समीप आज तडके एक कार सड़क पर खडे ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई,जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। सभी मरने वाले एक ही परिवार के थे और  चित्तौडगढ से औंकारेश्वर जा रहे थे।
अधिकृत जानकारी के अनुसार,यह हादसा तडके करीब साढे पांच बजे ढोढर के समीप माननखेडा ग्राम के पास हुआ। चित्तौडगढ की ओर से आ रही शेवरले स्पार्क कार क्र. RJ-09/3A/4914 ,सड़क पर खडे ट्रक क्र. HR-55/S/3221 में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही कार चला रहे दीपक पिता प्रभूलाल शर्मा 28,उसके बडे भाई कृष्णगोपाल 35, भतीजे पीयूष 2.5 और माता कला बाई पति प्रभूलाल 55 की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दीपा पति कृष्णगोपाल 32 गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल दीपा को रतलाम जिला चिकित्सालय लाया गया है,जहां उसकी हालत अत्यन्त गंभीर बताई गई है। रिंगनोद पुलिस ने अज्ञात ट्रकचालक के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस उसे खोज रही है।

Related Articles

Back to top button