देश-विदेश

फ्रांस में रूसी वाणिज्य दूतावास में हुआ विस्फोट, मास्को ने बताया आतंकवादी हमले जैसा

France Explosion Update: आज फ्रांस में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। यह विस्फोट फ्रांस के मार्सिले में हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फ्रांस में सोमवार को रूसी वाणिज्य दूतावास में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ।

विस्फोट को लेकर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इसे आतंकवादी हमले जैसा बताया है। ताजा जानकारी के अनुसार करीब तीस दमकल कर्मी रूसी वाणिज्य दूतावास पर पहुंच चुके हैं और विस्फोट स्थल पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

घटनास्थल के पास मिली एक चोरी की कार

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने फ्रांस के बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के तहत जानकारी देते हुए बताया कि इस घटनास्थल पर एक चोरी की कार मिली है। आज रुसी वाणिज्य दूतावास में हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने एक पत्रिका की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रूसी वाणिज्य दूतावास के बागीचे में दो पेट्रोल बम फेंककर विस्फोट को अंजाम दिया गया।

रूसी विदेश मंत्री जराखोवा ने की जांच-पड़ताल करने की मांग

फ्रांस में रूसी वाणिज्य मंत्रालय पर हुए विस्फोट के बाद पूरी दुनिया में यह चर्चा का विषय बन गया है। रुसी विदेश मंत्री जखारोवा ने इस घटना की जांच पड़ताल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रूस इस घटना की तत्काल और गहन जांच-पड़ताल करने की मांग करता है।

इसकेअलावा रूसी सुविधाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फ्रांस से कड़े कदम उठाने की अपील भी करता है। उन्होंने मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास में हुए धमाके को आतंकवादी हमले जैसा बताया है।

Related Articles

Back to top button