December 26, 2024

काशी-महाकाल एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री 16 फरवरी को करेंगे उद्घाटन

train

इंदौर,13 फरवरी ( इ खबर टुडे )। वाराणसी से लखनऊ और इलाहाबाद के रास्ते इंदौर के लिए काशी-महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन 16 फरवरी को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में इस हमसफर क्लास ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। एसी बोगियों वाली यह ट्रेन 20 फरवरी से नियमित रूप से चलेगी। यह देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन होगी, जिसका संचालन तेजस की तरह आईआरसीटीसी के पास होगा। ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओंकारेश्वर को जोड़ेगी।

रेलवे बोर्ड ने इसके लिए बुधवार को आदेश जारी कर दिए। दो दिन में किराया तय कर बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर चलेगी।

समय सारिणी
– ट्रेन 82401 मंगलवार व गुरुवार को दोपहर 2:45 बजे वाराणसी से चलकर शाम 7:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ट्रेन 82402 इंदौर से बुधवार व शुक्रवार सुबह 10:55 बजे चलकर रात 11:40 बजे कानपुर, 1:20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह छह बजे वाराणसी पहुंचेगी।

– ट्रेन 82403 हर रविवार दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से चलकर इलाहाबाद होते हुए अगली सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी, जबकि 82404 एक्सप्रेस हर सोमवार सुबह 10:55 बजे इंदौर से चलकर रात 11:40 बजे कानपुर, 2:35 बजे इलाहाबाद होते हुए सुबह पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी।

खासियत

– यात्रियों को शाकाहारी भोजन ही मिलेगा।
– हर बोगी में बेडरोल, हाउसकीपिंग और सुरक्षा कर्मी रहेंगे।
– स्टेशनों पर करंट रिजर्वेशन आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले तक होगा।
– ट्रेन निरस्त होने पर कंफर्म व वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को ऑटोमेटिक फुल रिफंड मिलेगा।
– ट्रेन में टूर पैकेज भी होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds